logo

सैलानी बाबा यात्रोत्सव में रहेगी पुलिस की पैनी नजर!सुरक्षा अहम : आपराधिक गतिविधि पर अंकुश मुख्य उद्देश.



मन्सूर शहा आयमा न्यूज (चिखली बुलढाणा ):--सैलानी शाह बाबा की दरगाह पर देशभर से भाविकभक्त दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में भाविकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और सैलानी बाबा नगरी में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिलाधिकारी डॉ.किरण पाटिल एवं जिला पुलिस अधिक्षक सुनील कडासने की संकल्पना से सैलानी बाबा नगरी पर चौबीसों घंटे नजर रस्वने के लिए अत्याधुनिक 28 कैमरे लगाए गए है. इन कैमरों की मदद से सैलानी नगरी में अपराधिक गतिविधि पर लगाम लगेगी.
बता दे कि, हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतिक हाजी अब्दुल रहेमान उर्फ सैलानी शाह बाबा की दरगाह पर देशभर से सभी धर्मों के भक्त लाखों की संख्या में सैलानी बाबा की दरगाह पर नतमस्तक होते है. प्रतिवर्ष होलीका दहन से सैलानी बाबा यात्रोत्सव प्रारंभ होता और होली के पांच दिन बाद सैलानी बाबा का उर्स शरीफ मनाया जाता है. करीब 10 से 12 दिनों तक चलने वाली इस यात्रोत्सव में भाविको की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए गए है.
हर ओर कैमरों से निगरानी
सैलानी बाबा नगरी में प्रवेश करने से लेकर बाहर निकलने तक इसमें डसालवाडी, रायपुर मार्ग, झिरा क्षेत्र, बागजाली परिसद, जामन वाले बाबा, सैलानी बाबा दरगाह एवं परिसर, होली दहन क्षेत्र आदि जगहों पर 28 अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए है, साथ ही 3 पीटीझेड कैमरे जोकि 360 डिग्री पर घुमने वाले कैमरे लगाए गए है.
सैलानी में लगाए गए सभी कैमरों पर नजर रखने हेतु बागजाली मार्ग के करीब तीन पुलिस चौकियां स्थापित की गई है. इनमें सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष भी है. इस कक्ष में यात्रोत्सव के दौरान एक अधिकारी एवं चार कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, फिलहाल दो कर्मचारी नियमित रुपसे चप्पे चप्पे पर नजर जमाए हुए है.
जिलाधिकारी ने कराया निधि उपलब्ध
श्रध्दालुओं की सुरक्षा एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सैलानी बाबा नगरी में नियमित रूप से आधुनिक कैमरे एवं पुलिस चौकी स्थापित करने का सुझाव जिला पुलिस अधिक्षक सुनील कडासने ने जिलाधिकारी डॉ. किरण पाटिल को दिया था. इस पर जिलाधिकारी डॉ. पाटिल ने क्षण का भी विलंब न करते हुए आधुनिक कैमरे एवं पुलिस चौकी स्थापित करने हुए जिला वार्षिक योजना से निधि उपलब्ध कराया.
फैसले की सराहन
अनेक दशकों से सैलानी बाबा उर्स एवं यात्रोत्सव मनाया जा रहा है. लेकीन जिलाधिकारी डॉ. किरण पाटिल एवं जिला पुलिस अधिक्षक कडासने की संकल्पना से सैलानी नगरी में सीसीटीवी कैमरे, पुलिस चौकी जैसे ऐतिहासिक कदम उठाएं गए है. इन फैसलों की सराहना की जा रही है.

34
1967 views